IMA started OPD in Gorakhpur | गोरखपुर में IMA ने शुरू की ओपीडी: जांच में छूट मिलेगी, गरीबों का फ्री में ऑपरेशन होगा – Gorakhpur News


अभिजीत सिंह | गोरखपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) गोरखपुर एक बार फिर सीतापुर आई हॉस्पिटल में फ्री OPD सेवा शुरू करने जा रहा है। अब यहां सभी विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का नि:शुल्क इलाज करेंगे। IMA सचिव डॉ. वाई. सिंह ने बताया कि इस बार OPD को पहले से अधिक संगठित और नियमित तरीके से संचालित किया जाएगा, ताकि मरीजों को समय पर इलाज और हर प्रकार के विशेषज्ञ की सुविधा मिल सके।

सीतापुर आई हॉस्पिटल में फ्री OPD की शुरुआत वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर हुई थी। सीएम ने स्वयं इस सेवा का उद्घाटन किया था। शुरुआती दिनों में यह व्यवस्था काफी सफल रही और बड़ी संख्या में मरीजों ने इसका लाभ लिया।

कोरोना काल में धीमी हुई रफ्तार

कोरोना महामारी आने के बाद फ्री OPD लगभग ठप हो गई। इस दौरान पांच-छह चिकित्सकों को छोड़कर बाकी डॉक्टर नियमित रूप से नहीं आ सके। बावजूद इसके, डॉ. महेंद्र अग्रवाल, डॉ. बी.बी. गुप्ता, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह और डॉ. एस.सी. कौशिक लगातार मरीजों का इलाज करते रहे। अब तक यहां 48 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जा चुका है।

विशेषज्ञों की टीम फिर जुटेगी, मिलेगी नई सुविधाएं

IMA सचिव के अनुसार अब दोबारा सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही अस्पताल में आंख, कान-नाक-गला, हड्डी, दांत, सामान्य रोग, स्त्री एवं प्रसूति, बच्चों के रोग सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ एक ही जगह उपलब्ध होंगे।

जांच और सर्जरी में छूट, गरीबों को फ्री ऑपरेशन

IMA इस सेवा का दायरा भी बढ़ा रहा है। यहां आने वाले गरीब मरीजों के ऑपरेशन पूरी तरह नि:शुल्क होंगे। अन्य मरीजों को जांच और सर्जरी में रियायत दी जाएगी, ताकि इलाज की लागत कम हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *