In Kanpur, a law student was kidnapped by his friend, in Kanpur, a law student was kidnapped for a ransom of Rs 5 lakhs and six were arrested, Panki police station | कानपुर में लॉ स्टूडेंट का अपहरण: 5 लाख फिरौती वसूलने को दोस्त ने ही दिया वारदात को अंजाम, STF बनकर अगवा किया; 6 आरोपी अरेस्ट – Kanpur News
पुलिस हिरासत में पकड़े गए आरोपी।
कानपुर के पनकी में पांच लाख रुपए वसूलने के चक्कर में दोस्त ने ही एक युवक के अपहरण कांड को अंजाम दिया। भारत सरकार लिखी गाड़ी से एसटीएफ अफसर बनकर युवक को अगवा किया और तमंचे के बल पर उसके अकाउंट से पांच लाख रुपए ट्रांसफर कराने का प्रयास किया। गनीमत रही क
.
5 लाख फिरौती को दोस्त ने ही रची अपहरण की साजिश
पनकी एफ ब्लाक निवासी बृजेंद्र सिंह पेशे से अधिवक्ता है। उनका बेटा अक्षज कानपुर यूनिवर्सिटी बीए एलएलबी फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। अक्षज के मुताबिक गुरुवार शाम वह पार्क से टहलकर अपने साथी निर्मल के साथ घर लौट रहा था। तभी अचानक बोलेरो सवार चार युवकों ने निर्मल को धक्का देकर उसे गांड़ी के अंदर खीच तमंचा लगाकर खुद को एसटीएफ का अफसर बताते हुए अपहरण कर लिया। एसटीएफ कर्मी बताते हुए अपहरण करने वाले कार सवारों ने मुंह में तमंचा अड़ा दिया और बोला कि तुम्हारे खाते में गलत तरीके से 5 लाख रुपए आए हैं।

अपहरण कांड को अंजाम देने में पकड़े गए आरोपी।
इसके बाद खाते से 5 लाख रुपए ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान विरोध करने पर उसे पीटना शुरु कर दिया। युवक उसे बीस मिनट तक कार में लेकर घूमते रहे और कभी तमंचा अड़ाकर तो कभी गाड़ी में बेरहमी से पीटकर 5 लाख रुपए ट्रांसफर कराने की डिमांड करते रहे। इस दौरान अक्षज उनसे छोड़ने की भीख मांगता रहा। किसी तरह अपहर्ताओं के चुंगल से छूट पनकी थाने पहुंचे अक्षज ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार देर शाम छह युवको को धर दबोचा। जबकि घटना में शामिल चार युवक अभी भी फरार है।
पकड़े गए ये छह आरोपी
पूछताछ में पकड़े गए युवको ने अपनी पहचान महोबा कबरई निवासी शैलेन्द्र सिंह उर्फ शीलू, गंगागंज गांव के सागर दिवाकर, सुन्दर नगर निवासी निर्मल बाथम, डूडा कालोनी गंगागंज निवासी हर्षित सिंह, हिमांशू व एफ ब्लाक निवासी प्रान्जुल गौतम बताई है। युवको की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो को गंगागंज से पनकी थाना प्रभारी ने बताय़ा कि घटना में शामिल फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है जल्द ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अब रविवार को सभी छह आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। जांच के दौरान सामने आया कि घटना का मास्टरमांइड भानू, सागर दिवाकर व हिमांशू ने सुंदर नगर में एक किशोर से उसी के घर में लाखों की चोरी कराने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
दोस्त निर्मल के साथी ने बनाई थी घटना की योजना
विधिक छात्र अक्षज की पड़ोस में रहने वाले निर्मल से दोस्ती थी। अक्षज रोज अपने साथी निर्मल के साथ घर के पास स्थित पार्क में टहलने जाता था। हाल ही में अक्षज के पिता ने पढ़ाई व खर्चें के लिए उसके खाते में पांच लाख रुपए भेजे थे। जिसकी जानकारी निर्मल को हो गई थी। निर्मल ने जब इसे अपने साथी महोबा निवासी भानू चौहान से साझा किया, तो भानू ने शैलेन्द्र , सागर , हर्षित हिमांशु व प्रांजुल समेत दस लोगों के साथ मिलकर घटना की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।