Road accidents wreak havoc on Rakshabandhan in Lucknow | लखनऊ में रक्षाबंधन पर सड़क हादसों का कहर: 5 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 8 लोग घायल, कई की हालत गंभीर – Lucknow News
लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर निगोहां की सड़कों पर स्पीड और लापरवाही ने कहर बरपा दिया। शनिवार को दिनभर अलग-अलग स्थानों पर पांच सड़क हादसों में आठ लोग घायल हो गए। इन घटनाओं ने आठ परिवारों की खुशियों में मातम घोल दिया।
पहली घटना निगोहां थाने के सामने हुई। यहां दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में निगोहां निवासी शीबू (22), उसकी बहन रीता (32) और मोबिन (35) घायल हो गए। शीबू की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
दूसरी घटना भगवानपुर मोड़ पर हुई। एक डाले ने बछरावां निवासी रामकली (42) को टक्कर मार दी। घायल महिला का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। तीसरी घटना में शनिवार देर रात मस्तीपुर गांव के पास मदाखेड़ा मंदिर से लौट रहे मजदूर सुजीत कुमार (26) को एक तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सुजीत को सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
चौथी घटना उतरावां पुलिया के पास हुई। यहां दो बाइकों की टक्कर में डीहा निवासी रईस की पत्नी रेशमा नहर में जा गिरीं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांचवीं घटना सुदौली मोड़ पर हुई। कांटा करौंदी निवासी नन्हकाऊ की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घायल को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया।
निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि सभी घटनाओं में शामिल वाहनों को कब्जे में लिया गया है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तस्वीरें देखिए…

