Scooty and bike collide, one dead, one injured | स्कूटी और बाइक की टक्कर, एक की मौत, एक घायल: जौनपुर के गोपालगंज नई बाजार में हुआ सड़क हादसा, परिवार में मचा कोहराम – Kerakt News


राजेश यादव | केराकत1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक युवक । - Dainik Bhaskar

मृतक युवक ।

जौनपुर के केराकत विधानसभा क्षेत्र में जय गोपालगंज नई बाजार में रविवार देर रात करीब 1 बजे स्कूटी और अपाचे बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान केराकत क्षेत्र के बलुआ विजयपुर निवासी रामवृक्ष निषाद (पिता सुग्रीव निषाद) के रूप में हुई है। रामवृक्ष अपनी बहू को लेकर पसेवा गए थे। वापस लौटते समय नई बाजार जय गोपालगंज में प्राथमिक विद्यालय के सामने जूनियर हाई स्कूल के पास उनकी स्कूटी की अपाचे बाइक से टक्कर हो गई।

हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। साथ ही परिवार को भी सूचना दी गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रामवृक्ष निषाद को मृत घोषित कर दिया। मृतक का बेटा लाल निषाद भी मौके पर पहुंचा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *