Student drowned in Ganga during Shravani Puja | श्रावणी पूजा के दौरान गंगा में डूबा छात्र: NDRF की तलाश में नहीं चला पता,पिता के शिकायत पर मुकदमा हुआ दर्ज – Varanasi News


वाराणसी में श्रावणी पूजा के अवसर पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें कक्षा 10 के छात्र की गंगा में डूबने की आशंका है। जौनपुर जिले के बक्सा थाना अंतर्गत परशुरामपुर गांव निवासी 17 वर्षीय नितेश त्रिपाठी, वाराणसी के कामच्छा स्थित रणवीर संस्कृत विद्यालय

.

घाट पर रखा मिला था युवक का कपड़ा

जानकारी के अनुसार, नितेश वाराणसी में लंका के संकट मोचन मंदिर मार्ग पर स्थित पंडित श्रीराम शर्मा के आवास पर रहकर पढ़ाई करता था। यहां वह चार अन्य छात्रों के साथ किराये पर रहता था। शनिवार सुबह करीब 8 बजे सभी छात्र श्रीराम शर्मा के साथ तुलसी घाट पहुंचे थे। पूजा संपन्न होने के बाद नितेश अपने साथियों के साथ गंगा में स्नान करने चला गया। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। घाट पर उसके कपड़े और अन्य सामान सीढ़ियों पर रखा मिला, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

नितेश तिवारी जो शनिवार गंगा स्नान के बाद से गायब है‌।

नितेश तिवारी जो शनिवार गंगा स्नान के बाद से गायब है‌।

घटना की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, खोजबीन सीमित रही क्योंकि गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है।और टीम वापस लौट गई। इस वजह से शनिवार से लेकर रविवार तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

अब जानिए पिता ने पुलिस को क्या बताया

छात्र के पिता द्वारा रविवार शाम दी गई तहरीर में बताया गया कि शनिवार सुबह 11:15 बजे उनकी पत्नी ने फोन कर सूचना दी कि नितेश दिखाई नहीं दे रहा है। इसके बाद वे अपने रिश्तेदार के साथ सीधे श्रीराम शर्मा के आवास पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि नितेश पूजा के बाद गंगा में स्नान करने गया था और तभी से लापता है।

थानाध्यक्ष भेलुपुर, सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि नितेश की गुमशुदगी महज डूबने का मामला है या इसमें किसी प्रकार की साजिश शामिल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *