Varanasi Bulldozer encroachment update Video | वाराणसी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर: 3 थानों की पुलिस समेत RAF तैनात; ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी – Varanasi News
वाराणसी में पुलिस लाइन से कचहरी रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम सड़क पर उतर गई है। 3 थानों की पुलिस समेत RAF की टीम पहुंच गई। इसके अलावा दंगा नियंत्रण वाहन ब्रज भी बुला लिया गया है।
.
पक्की बाजार पुलिस लाइन मार्ग का होगा चौड़ीकरण सीएम योगी का वाराणसी दौरा अधिकतर हेलिकॉप्टर से होता है। पुलिस लाइन में उनका हेलिकॉप्टर उतरता है और वहां से उनका काफिला कार से सर्किट हाउस आता है। पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहे तक पक्की बाज़ार इलाके की सड़क कम चौड़ी होने के कारण आवागमन बाधित होता है।
कचहरी से पांडेयपुर, सारनाथ जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल अधिक होता है। लगभग 300 मीटर के रोड को चौड़ा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने नापी कर ली है। अतिक्रमण की जद में 35 मकान दुकानें हैं। सभी को मुआवजा दिया जा चुका है। यहां 60 मीटर तक सड़क चौड़ी होगी।
अतिक्रमण पर चल रही कार्रवाई देखने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…