07 days time given, kept searching for things in the rubble | 07 दिन की दी मोहलत, मलबे में खोजते रहे सामान: पुलिस लाइन से कचहरी सड़क चौड़ीकरण अभियान – Varanasi News
[ad_1]
दायम खान मस्जिद के बाहर तोड़ी गई दुकानें, कार्रवाई के बाद जुटी भीड़
पुलिस लाइन चौराहे से पक्की बाजार होते हुए कचहरी चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही 35 मकानों दुकानों के खिलाफ रविवार को कार्रवाई की गई। तीन सौ मीटर लंबे इस मार्ग की सड़क 60 मीटर चौड़ी होनी है। 3.52 करोड़ मुआवजा भी दिया जा चुका है। कार्रवाई के तह
.
सामान हटाने का मौका नहीं दिया, मुआवजा भी नहीं दिया
काजिम मोहम्मद हिसामुद्दीन उर्फ मौलवी दायम खान मस्जिद के बाहर बनी दुकान में जनरल मर्चेंट चलाते थे। बुलडोजर का पंजा उनकी दुकान पर भी चला और एक पल में छत चली गई। दुकान में मौजूद सामान हटाने का मौका नहीं मिला। दुकान टूटने से पूरा परिवार परेशान था कि अब रोजी रोटी का जुगाड कहीं और करना पड़ेगा। बोले हम लोगों से सोमवार को कार्रवाई करने की बात कही गई थी लेकिन एक दिन पहले ही लोग आ गए और हमें सामान हटाने तक का मौका नहीं दिया गया। मस्जिद से जुड़ी दुकानों को लेकर अभी तक कोई नहीं दिया गया।
पप्पू मिस्त्री ने सरकार से अपनी दुकान तोड़े जाने का मुआवजा मांगा है। पप्पू का कहना था कि उसकी दुकान को लेकर PWD ने कोई निशान नहीं लगाया था, उसके बाद भी हमारी दुकान तोड़ दी गई। मेरे सारे औजार मलबे में दब गए। हमें सरकार मुआवजा दे।

हिसामुद्दीन को नहीं मिला मुआवजा

हिसामुद्दीन के बच्चे मलबे से अपनी दुकान का सामान निकालते

मस्जिद के समीप पप्पू मिस्त्री का गैराज भी तोड़ दिया गया जबकि PWD ने कोई निशान नहीं लगाया था

मुश्ताक की दुकान तोड़ दी गई। घर का भी 5 मीटर जायेगा।
तस्वीरों में देखिए अभियान

35 मकान दुकान तोड़े जाने हैं

मजार की दीवार तोड़ी

अतिक्रमण टूट रहा था, सामान अंदर पड़ा था

दायम खान मस्जिद के बाहर दुकान पर चला बुलडोजर

मकान दुकान का मलबा सड़क पर

कई मकान जर्जर हो चुके थे

कार्रवाई के दौरान तमाशबीन को भगाती पुलिस

सामान बचाने की कोशिश

कार्रवाई के दौरान एक परिवार बुलडोजर के पंजे के आगे खड़ा हो गया लेकिन पुलिस प्रशासन के आगे नहीं चली

इंस्पेक्टर से समय दिलाने की गुहार लगाते दुकानदार

अपनी दुकान टूटते देख महिला हुई बेहोश

मलबा हटाने में जुटा परिवार

जनरल स्टोर तोड़ दिया गया। मलबा हटाकर सामान निकालते बच्चे

कार्रवाई के दौरान की गई बैरिकेडिंग
[ad_2]
Source link

