14 horses died after getting stuck in the flooded swamp | बाढ़ के दलदल में फंसकर 14 घोड़े की मौत: बलिया में अचानक पानी भरने से मवेशी फंसे, पशुपालकों का लाखों का नुकसान – Ballia News


पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बलिया में बाढ़ के दलदल में फंसकर 14 घोड़े की मौत। - Dainik Bhaskar

बलिया में बाढ़ के दलदल में फंसकर 14 घोड़े की मौत।

बलिया के अजोरपुर दियारा में बाढ़ के पानी से बने दलदल में फंसने से 14 घोड़े की मौत हो गई। सोमवार को अपने मवेशियों को तलाशने निकले पशुपालकों को यह सभी घोड़े दियारा के सरपत में मृत अवस्था में मिले। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

बाढ़ से दियारा में तबाही

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शाहपुर बभनौली, इच्छा चौबे का पूरा और कोट अंजोरपुर के कई पशुपालक दियारा इलाके में गाय, भैंस और घोड़े पालते हैं। बाढ़ आने पर हर साल नाव के सहारे मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाता है। लेकिन इस बार अचानक पानी भरने से कई मवेशी फंस गए।

दलदल में फंसकर दम तोड़ चुके इन 14 घोड़ों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। सूचना पर तहसीलदार सदर और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

स्थानीय पशुपालकों का कहना है कि इस बार बाढ़ ने पहले से कहीं ज्यादा नुकसान किया है और मवेशियों को बचाने का समय भी नहीं मिल सका।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *