A young man died in a road accident in Jaunpur | जौनपुर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत: बाइक से ससुराल जाते समय हादसा, परिवार में मचा कोहराम – Sikarara(Jaunpur) News
शेर बहादुर यादव | सिकरारा(जौनपुर ), जौनपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक शंकर गौतम ।
सिकरारा के थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फजायलपुर निवासी शंकर गौतम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रविवार बीती रात करीब 11:30 बजे शंकर अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शंकर की उम्र लगभग 35 वर्ष थी। उनके तीन बच्चे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह इतनी रात को ससुराल क्यों जा रहे थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।