Afreen dies after falling into an open drain | खुले नाले में गिरने से आफरीन की मौत: 50 मीटर नाले में बहती रही बच्ची, गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचा पिता – Gorakhpur News
सोमवार दोपहर गोरखपुर के घोसीपुरा मोहल्ले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बारिश के बीच खुले नाले में गिरकर 10 साल की बच्ची आफरीन की मौत हो गई। आफरीन, लाला टोली निवासी अनीश की बेटी थी। दोपहर करीब 3:30 बजे वह अपने भाई के साथ टीले वाली मस्जिद के मदरसे से पढ़ाई
.

नाले में गिरकर आफरीन की हुई मौत
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे निकालने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने बच्ची को नाले से बाहर निकाला और पहले एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से पिता अनीश ने उसे गोद में उठाकर पानी में भागते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद आफरीन को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आफरीन को नाले से निकालते हुए स्थानीय लोग

आफरीन की मौत की खबर सुनकर, उसकी माँ की तबियत भी बिगड़ी
इस पूरी घटना के बाद जब आफरीन की माँ को पता चला क्यों उसकी बेटी नहीं रही तो उनकी तबियत भी बिगड़नी शुरू हो गई जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया।
नगर निगम और ठेकेदार पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नाला लंबे समय से नगर निगम की देखरेख में बन रहा है, लेकिन ठेकेदार बेहद धीमी गति से और लापरवाही से काम कर रहा है। नाले के किनारे न तो सुरक्षा बैरिकेड लगाए गए थे, न कोई चेतावनी बोर्ड। इस लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली।

इसी नाले मे गिरकर हुई मौत
महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। बारिश शुरू होते ही टीम को जगह-जगह भेजा गया था ब्लॉकेज हटाने के लिए, तभी इस बच्ची की खबर मिली। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।”
वार्ड पार्षद शाहिद अख्तर ने कहा कि हमारे वार्ड में ज्यादातर नाले ढके हुए हैं, बस कुछ ही खुले हैं। यह पूरी ठेकेदार की लापरवाही है और इसकी जांच होनी चाहिए।”
लोगों में आक्रोश
घटना के बाद इलाके में नगर निगम और ठेकेदार के खिलाफ गुस्सा है। लोगों का कहना है कि अगर समय पर सुरक्षा इंतज़ाम किए जाते, तो आफरीन की जान बच सकती थी।
इसे आसान भाषा में ऐसे लिखा जा सकता है:
नगर निगम की प्रतिक्रिया अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि नगर निगम इस हादसे से आहत है और पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। रिपोर्ट के आधार पर जो भी जरूरी और निष्पक्ष कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। पहली नजर में मामला गंभीर लग रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि नाले की गहराई ज्यादा नहीं थी, लेकिन फिर भी इस मामले में हर पहलू की गहन जांच की जाएगी।