Former MLA’s employee murdered in Jalaun | जालौन में पूर्व विधायक के कर्मचारी की हत्या: सिर और छाती पर 5 चोट की पुष्टि, पूर्व विधायक समेत 6 पर केस – Jalaun News
अनुज कौशिक | जालौन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जालौन में पूर्व विधायक के कर्मचारी जितेंद्र अहिरवार की हत्या।
जालौन में कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार और उनके पुत्र बसपा के पूर्व विधायक अजय कुमार उर्फ पंकज के स्कूल में कार्यरत कर्मचारी जितेंद्र अहिरवार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गई थी। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इसका सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मामला कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम घमूरी का है।
रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के शरीर पर पांच गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। जिसमें दोनों आंखों, जबड़े, सिर और छाती पर चोट मिले है। मौत का कारण शॉक एंड हेमरेज एंटी मोटॉम इंजरी बताया गया है।

कार से लाकर अस्पताल छोड़कर भागे आरोपी
शनिवार रात कुछ कार सवार अज्ञात लोग, मरणासन्न हालत में जितेंद्र को कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोड़कर भाग गए। जाते समय उन्होंने बताया कि वह सड़क हादसे में घायल हुआ है। इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम पांच सदस्यीय पैनल और वीडियोग्राफी टीम की मौजूदगी में किया गया।
पूर्व विधायकों और परिजनों पर केस
रविवार को मृतक के बेटे नितिन कुमार ने कोंच कोतवाली में तहरीर दी। इसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार, बसपा के पूर्व विधायक अजय सिंह उर्फ पंकज, अजय के बेटे अमन सिंह उर्फ निक्की, राजा और अमित, तथा एक अज्ञात व्यक्ति को हत्या का आरोपी बनाया गया। नितिन ने बताया—अस्पताल पहुंचने से पहले किसी ने पिता के मोबाइल से कॉल कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, 5 संदिग्ध हिरासत में
सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि तहरीर में घटनास्थल स्पष्ट न होने से जांच में दिक्कत आ रही है। लेकिन 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ रही है।
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार कोंच कोतवाली पहुंचकर मामले को लेकर पूछताछ किए। एसपी ने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।