Lucknow Today, 11 August – News of your interest | लखनऊ टुडे, 11 अगस्त – आपके काम की खबर: मानसून सत्र को लेकर शहर के कई रास्ते बदले, CMS में इंटरनेशनल इंटरफैथ कॉन्फ्रेंस – Lucknow News



नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 11 अगस्त, दिन सोमवार है…

.

हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं।

पढ़िए क्या कुछ हैं, आपके काम की बातें…

सुविधाएं, जो सीधे आपसे जुड़ी हैं…
  • कहां बिजली नहीं आएगी
  • जानकारी अपडेट की जा रही है…
  • राजभवन और विधानसभा मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।
  • बंदरियाबाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज, जीपीओ मोड़ और विधानसभा की ओर जाने वाले वाहन अब लालबत्ती चौराहा, कैंट, गोल्फ क्लब या 1090 चौराहा होकर गुजरेंगे।
  • डीएसओ चौराहा से हजरतगंज और विधानसभा मार्ग की ओर जाने वाले वाहन पार्क रोड, मेफेयर तिराहा से आगे बढ़ेंगे।
  • रॉयल होटल चौराहा से हजरतगंज की ओर ट्रैफिक को कैसरबाग, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, बर्लिंग्टन, सदर ओवरब्रिज, कैंट की तरफ मोड़ा जाएगा।
  • सिकंदरबाग चौराहा से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाले वाहन सिकंदर बाग, बालू अड्डा, गांधी सेतु (1090) या चिरैयाझील होकर जाएंगे।
  • परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान से हजरतगंज होते हुए विधानसभा की ओर जाने वालों को कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग, गांधी सेतु (1090), गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • डीएसओ चौराहा से रॉयल होटल या सिसेंडी तिराहा की ओर ट्रैफिक को हजरतगंज, मेफेयर, बर्लिंग्टन, कैंट की तरफ भेजा जाएगा।
  • गोसाईंगंज-बनी-मोहान मार्ग (एनएच-136) पर अनूपगंज में पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग संख्या-188 पर 4-लेन रेल ओवर ब्रिज बनाने का काम किया जाना है। इसके चलते 1 मार्च से दिनांक 31 अगस्त तक मोहनलालगंज से गोसाईंगंज जाने वाला ट्रैफिक मोहनलालगंज गोसाईंगंज रास्ते पर नहीं जा सकेगा। ये ट्रैफिक मोहनलालगंज से किसान पथ होते हुए कबीरपुर से गोसाईंगंज होकर आवाजाही कर सकेगा।

ज के इवेंट…

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/खेल
  • KKC में बीसीए-एमकॉम प्यूर की मेरिट लिस्ट के बाद काउंसिलिंग एडमिशन, समय: सुबह 10 बजे।
  • माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट का प्रदर्शन, स्थान: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पार्क रोड, समय: सुबह 11 बजे।
  • ‘चुनाव चोर-गद्दी छोड़ ‘ नारे के तहत भाकपा राष्ट्रव्यापी आवाहन, स्थान: परिवर्तन चौक, समय: दोपहर 01 बजे।
  • तकनीक और डिजिटल क्रांति भारत में राजनीति, नेतृत्व और शासन के बदल पर चर्चा, स्थान: यूनिवर्सल बुकसेलर्स, समय: शाम 4:00 बजे।
  • 10वां अंतर्राष्ट्रीय अन्तरधार्मिक सम्मेलन, स्थान: सीएमएस, एलडीए, कानपुर रोड, समय: शाम 4 बजे।
  • CMS में इंटरनेशनल इंटरफैथ कॉन्फ्रेंस का आगाज करेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्थान: कानपुर रोड ब्रांच समय: शाम 4 बजे।

नगर निगम के जोनल अधिकारियों/जोनल सेनेटरी अधिकारियों के नंबर

जोन-1. राजेश कुमार-9450234748

जोन-2. राम सकल यादव- 8810721613

जोन-3. जितेन्द्र गांधी- 9415497173

जोन-4. पंकज शुक्ला-7905596057

जोन-5. राजेश कुमार यादव-8810708583

जोन-6. राम चंद्र यादव-7388514375

जोन-7. कुलदीपक सिंह -8810721622

जोन-8. अजीत राय- 8810726009

टोल फ्री नम्बर– 1533.

वार रूम नंबर- 9219902911, 9219902912, 9219902913, 9219902914

पदार्थों की गुणवत्ता संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • FSDA टोल फ्री हेल्पलाइन मुख्यालय: 18001805533
  • जिला स्तरीय हेल्पलाइन : 915223514492
इलेक्ट्रिक बसों की शिकायत का हेल्पलाइन नंबर
पार्क अपडेट
  • जनेश्वर मिश्र पार्क में टिकट के दाम 5 रुपए बढ़ा दिए गए। अब 15 रुपए देने होंगे।
  • जुरासिक पार्क में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक एंट्री रहेगी। 3 साल से कम के बच्चों की एंट्री फ्री में होगी।
बस और ट्रेन की बुकिंग
पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी
  • 15555 पर कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है।

परिवहन विभाग में टैक्स जमा करने के लिए

  • परिवहन विभाग, लखनऊ में वाहनों का टैक्स जमा करने में अगर समस्या आ रही तो 8005441031 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
बिजली विभाग अपडेट
  • बिजली संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए 1912 पर कॉल करें। पूर्वांचल से 18001805025, मध्यांचल से 18001800440, पश्चिमांचल से 18001803002, दक्षिणांचल से 18001803023 और केस्को से संबंधित सहायता के लिए 18001801912 डायल करें।
परिवहन विभाग से जुड़े अपडेट के लिए
  • यातायात नियमों, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ियों की जानकारी और अन्य परिवहन सेवाओं के लिए यह चैटबॉट आपकी मदद करेगा। इससे जुड़ने के लिए ‘Hi’ 8005441222 नंबर पर भेजें।
नगर निगम अपडेट
  • सूचना अपडेट की जा रही है।

खाद न मिलने पर किसान करें शिकायत

  • सहकारी समितियों से किसानों को खाद मिल रही। अगर किसानों को खाद न मिले तो 9450110369,6391557129 पर शिकायत करें।
ट्रेनों के शेड्यूल में फेरबदल
  • उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल किनारा-कानपुर सेंट्रल के बीच ब्रिज नंबर-111 पर इंजीनियरिंग का काम किया जाएगा। इसके कारण लखनऊ से आवाजाही करने वाली 24 निरस्त हुई है। इसके साथ 50 से अधिक ट्रेन प्रभावित रहेंगी।
नई और स्पेशल ट्रेनें
  • इसकी सूचना नहीं है।
कैंपस
  • IIM लखनऊ में 2 दिवसीय एनुअल एलुमनाई इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दूसरा दिन, IIM कैंपस, सुबह 10:30 बजे से।
  • ITI संस्थानों में चौथे राउंड के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त से 15 अगस्त के बीच।
फ्लाइट की टाइमिंग में फेरबदल
  • सूचना अपडेट की जा रही है।
आईआरसीटीसी हेल्पलाइन
  • IRCTC पैकेज की लखनऊ से बुकिंग और जानकारी इस नंबर 8287930922 पर की जा सकती है।
पासपोर्ट संबंधी समस्या के लिए ई-मेल करें
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए grv.rpolucknow@mea.gov.in पर मेल करें।
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए legal.rpolucknow@mea.gov.in पर मेल करें।
  • पॉलिसी संबंधी जानकारी के लिए policy.rpolucknow@mea.gov.in पर मेल करें।
लुलु मॉल

फीनिक्स पलासियो

शालिमार गेटवे

मेगाप्लेक्स एमरॉल्ड
वन अवध सेंटर
सर्राफा- आज का भाव
ज्वेलरी भाव
सोना

1,01004 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)

चांदी 1,03000 रुपए प्रति किलो
पेट्रोल-डीजल का दाम..
पेट्रोलियम कीमत

पेट्रोल

96.73 रुपए प्रति लीटर
डीजल 89.86 रुपए प्रति लीटर
CNG 96.75 रुपए प्रति किलोग्राम है
तापमान

अधिकतम 31 डिग्री

न्यूनतम, 26 डिग्री

हवा की रफ्तार

15-25 कि.मी प्रति घंटा

शहर का AQI 64
आज का मौसम बारिश की संभावना है।

शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर-

हमसे संपर्क कीजिए

यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *