PG spot round in BHU from today | बीएचयू में पीजी स्पॉट राउंड आज से: रजिस्ट्रार फीस 500 रूपया,यूजी में 72 प्रतिशत सीटें भरीं – Varanasi News
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय इस विशेष दौर में 4,170 रिक्त सीटों को भरने का प्रयास करेगा। इसके लिए पंजीकरण की सुविधा 12 अगस्त से 17 अगस्त
.
पंजीकरण का शुल्क 500 रूपया है निर्धारित
स्पॉट राउंड में सीट आवंटन केवल उन्हीं उम्मीदवारों के बीच मेरिट के आधार पर किया जाएगा, जिन्होंने इस चरण के लिए पंजीकरण कराया है। यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए भी है, जिन्होंने अभी तक पीजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण नहीं कराया था। पंजीकरण शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। केंद्रीय प्रवेश समिति के अनुसार, ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले पंजीकरण कराया था लेकिन नियमित दौर में सीट नहीं मिली, उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया है और वे भी स्पॉट राउंड में भाग ले सकते हैं। इसी प्रकार, जिन अभ्यर्थियों को पहले सीट आवंटित हुई थी लेकिन निर्धारित समय में शुल्क जमा नहीं कर सके, या जिन्होंने शुल्क जमा किया लेकिन दस्तावेज़ सत्यापन में असफल रहे, वे भी पात्र होंगे।
पहले सीटों की उपलब्धता और पात्रता मानदंड अवश्य जांचने चाहिए
गौरतलब है कि जीडी-पीआई, प्रैक्टिकल या प्रदर्शन-आधारित पाठ्यक्रमों में केवल वही उम्मीदवार स्पॉट राउंड के लिए पंजीकरण कर सकेंगे जो पहले ही टेस्ट में शामिल हो चुके हैं और प्रतीक्षा सूची में हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले सीटों की उपलब्धता और पात्रता मानदंड अवश्य जांचने चाहिए। जो छात्र पहले से किसी सीट पर प्रवेश प्राप्त कर चुके हैं या नियमित राउंड में अपनी सीट फ्रीज कर चुके हैं, वे इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया गया है।
यूजी की पहले राउंड में ही 70% सीट रिजर्व
उधर, बीएचयू में स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया में भी तेजी आई है। इस बार पिछले तीन शैक्षणिक सत्रों में पहली बार पहले राउंड में 70 प्रतिशत प्रवेश का लक्ष्य पूरा हुआ है। पहले दौर में ही लगभग 7,500 सीटें भर चुकी हैं। विश्वविद्यालय द्वारा आवंटन की जा रही कुल 10,631 सीटों में से अब तक 72 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश हो चुका है। सोमवार को पहले दौर के शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि थी, जिससे उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। मंगलवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी, जिसमें लगभग 3,100 सीटों का आवंटन किया जाएगा।
मुख्य कैंपस की सीटों के प्रति छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया है, हालांकि संबद्ध कॉलेजों की सीटों को भी अभ्यर्थियों ने प्राथमिकता दी है। प्रवेश समिति का मानना है कि इस बार प्रक्रिया अधिक लंबी नहीं चलेगी, क्योंकि प्रारंभिक चरण में ही बड़ी संख्या में सीटें भर चुकी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से समय पर दस्तावेज़ और शुल्क की औपचारिकताएं पूरी करने की अपील की है, ताकि सीटें रिक्त न रहें।