Sadar MLA’s initiative for farmers’ crop protection | किसानों की फसल सुरक्षा के लिए सदर विधायक की पहल: वन मंत्री से मिले, जंगल से सटे गांवों में तारबाड़ लगाने की मांग – Maharajganj News


अमृत जायसवाल | महराजगंज6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वन मंत्री से मिले विधायक की पहल। - Dainik Bhaskar

वन मंत्री से मिले विधायक की पहल।

महराजगंज के सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने लखनऊ में वन मंत्री के. पी. मालिक से मुलाकात की। विधानसभा सत्र के दौरान हुई इस मुलाकात में उन्होंने अपने क्षेत्र के किसानों की समस्या रखी।

विधायक ने बताया कि वन क्षेत्र से लगे गांवों में जंगली सूअर, नीलगाय और अन्य आवारा पशु किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।

कन्नौजिया ने पिपरा गुरु गोविंद राय से चौक बाजार, कटहरा होते हुए चेहरी तक जंगल के किनारे तारबाड़ लगाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने वन मंत्री को एक लिखित पत्र भी सौंपा। विधायक ने धान की फसल की सुरक्षा के लिए कार्य जल्द शुरू करने का आग्रह किया।

वन मंत्री ने विधायक की मांग को स्वीकार करते हुए विभागीय स्तर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक ने मंत्री का आभार जताया और उम्मीद व्यक्त की कि किसानों को जल्द ही इस समस्या से राहत मिलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *