SP’s EX MLA Deep Narayan tied Rakhi in Madhya Pradesh | सपा के EX MLA दीपनारायण ने मध्यप्रदेश में बंधवाई राखी: झांसी के मोठ में नहीं मिली कार्यक्रम की परमिशन, बोले-इस स्तर की राजनीति न करें – Jhansi News



बहनों से राखी बंधवाकर उपहार देते पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव

झांसी की गरौठा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने मध्य प्रदेश में एक हजार बहनों से राखी बंधवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने झांसी के मोठ में कार्यक्रम की परमिशन मांगी थी लेकिन, नहीं मिली। उन्होंने विरोधियों पर निशान

.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने साल 2005 में सर्व समाज के बेटियों का सामूहिक विवाह कराया था। तभी से वह उन्हें अपनी बहन बनाकर रक्षाबंधन पर राखी बंधवाते रहे हैं। इसी रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए दीपनारायण ने सोमवार को मध्यप्रदेश प्रदेश के ओरछा के एक विवाहघर में रक्षाबंधन पर बहनों को बुलाया था। यहां उन्होंने एक हजार बहनों से राखी बंधवाते हुए उन्हें उपहार दिए। इस मौके पर उन्होंने बिना नाम लिए सत्तापक्ष पर भी निशाना साधा। बोले राजनीति का मतलब ही समरसता और रिश्तों को जोड़ना है। लेकिन विरोधी गंदी राजनीति कर रहे हैं। कहा कि बीते साल से उन्हें मोठ में रक्षाबंधन का ये कार्यक्रम करने की परमिशन नहीं दी जा रही है। इस बार भी मैंने आवेदन कर परमिशन मांगी थी, आज 10 दिन हो गए लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। इसलिए यहां विवाहघर में कार्यक्रम किया है। बोले, उन्हें इस बात की तकलीफ है कि अपनी बहनों के साथ इस रिश्ते को 2005 से ऐसे ही निभा रहा हूं। मेरी बहनों के ससुराल में उनका इस बात से भी सम्मान है कि उनका दीपक भाई है।

बोले-हम 20 साल से PDA पर ही चल रहे हैं

यहां मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए को साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं। लेकिन हम 20 साल से पीडीए के साथ हैं। बोले हमारी इन बहनों में हर धर्म और हर पंथ को मानने वाली बहनें हैं। कहा कि जब हमने ये शुरूआत की थी तब से लेकर आजतक ये रिश्ता समय के साथ मजबूत हो रहा है। मेरी बहनें कहीं भी हों, अपने भाई को राखी बांधने जरूर आती हैं। इनमें हिन्दू-मुस्लिम सब हैं। आज उनके बच्चे भी उनके साथ अपने मामा से मिलने आए हैं। राजनीति में मैं कहीं पहुंचूं या नहीं लेकिन मेरी बहनें मेरे साथ हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *