The last journey passed through a muddy road, VIDEO | कीचड़ भरे रास्ते से गुजरी अंतिम यात्रा, VIDEO: प्रधान ने खड़ंजा उखड़वाकर काम शुरू कराया, शिकायत पर रोक दिया काम – Sambhal News

[ad_1]

सनी गुप्ता, संभलकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
ग्रामीणों को कीचड़ से होकर शव यात्रा निकालनी पड़ी। - Dainik Bhaskar

ग्रामीणों को कीचड़ से होकर शव यात्रा निकालनी पड़ी।

संभल में एक युवक की अंतिम यात्रा कीचड़ भरे रास्ते से गुजरी। युवक रक्षाबंधन के दिन एक्सीडेंट में घायल हुआ था, जिसकी रविवार को मौत हो गई। कोई दूसरा रास्ता न होने के कारण लोगों को नंगे पैर कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा। इसका वीडियो सामने आया है।

मामला थाना नखासा क्षेत्र के गांव गेलुआ का है। रक्षाबंधन के दिन सड़क हादसे में घायल हुए विकुल कुमार की मौत के बाद परिवार और ग्रामीणों को शव यात्रा के लिए कीचड़ से भरे मार्ग से गुजरना पड़ा।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के प्रधान ने पहले खड़ंजा उखड़वाकर सीसी टाइल्स का निर्माण कार्य शुरू कराया था। जब ग्रामीणों ने मानक के अनुसार सड़क न बनने की शिकायत की, तो प्रधान ने पैसा न होने का हवाला देकर काम रुकवा दिया।

ग्रामीणों को कीचड़ से होकर शव यात्रा निकालनी पड़ी।

ग्रामीणों को कीचड़ से होकर शव यात्रा निकालनी पड़ी।

ग्रामीणों ने की थी शिकायत ग्रामीण रविराज चाहल एड. ने बताया कि खड़ंजा उखड़वाने के बाद सीसी टाइल्स बिछाने का काम शुरू हुआ था। मानक के अनुसार काम न होने पर ग्रामीणों ने शिकायत की थी। इसके बाद प्रधान ने निर्माण कार्य रोक दिया। श्मशान घाट जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण ग्रामीणों को नंगे पैर कीचड़ से होकर शव यात्रा ले जानी पड़ी। उन्हें डर था कि कीचड़ की वजह से कोई गिर न जाए।

प्रधान बोले- पैसा न आने से काम बंद ग्रामीण पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि कई बार प्रधान से रास्ता बनवाने का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बारिश होने पर कीचड़ हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रधान का कहना है कि 100 मीटर के खड़ंजे के लिए पैसा न आने के कारण काम बंद है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *