Varanasi News municipal corporation cleaning and relief campaign continues on the ghats of Varanasi | वाराणसी के घाटों पर नगर निगम का सफाई-राहत अभियान जारी: नगर आयुक्त बोले- बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को संक्रामक रोगों से बचाना प्राथमिकता, संकरी गलियों में सफाई जारी – Varanasi News
वाराणसी में घाटों से सिल्ट की सफाई में लगे नगर निगम कर्मी।
गंगा का जलस्तर लगातार घट रहा है। ऐसे में गंगा की लाइ गयी सिल्ट से गंगा के घाट और तटवर्ती इलाके पटे हुए हैं। इस सिल्ट को साफ़ करने के लिए नगर निगम युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चला रहा है। नगर आयुक्त के निर्देशन पर बाढ़ग्रस्त इलाकों में सफाई अभियान चलाया जा
.
बाढ़ग्रस्त इलाकों में सफाई के साथ ही साथ नगर निगम की टीम कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी करवा रही है। ताकि लोग संक्रामक रोगों से बच सकें।

गंगा द्वारा लायी गयी सिल्ट से कूड़े को अलग करते सफाई कर्मी।
इन इलाकों में चल रहा है सफाई अभियान अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने बताया – नगर आयुक्त और महापौर के निर्देशन में लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सफाई का काम किया जा रहा है। अभी तक बाढ़ का पानी कम होने के बाद वार्ड सूजाबाद-डोमरी से लेकर सामने घाट तक नगर निगम की टीम के द्वारा सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। मणिकर्णिका घाट पर सतुआ बाबा आश्रम, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, अस्सी घाट, कोनिया, ढ़ेलवारिया आदि क्षेत्रों में नगर निगम की टीम द्वारा पानी का जल स्तर कम होने के बाद तत्काल सिल्ट साफ कराते हुये इन क्षेत्रों में सोडियम हाइपो क्लोराइड, चूने, ब्लीचिंग पाउडर तथा फागिंग कराया गया।

मणिकर्णिका घाट जाने वाली गली से सिल्ट हटाते नगर निगम कर्मी।
बाढ़ पीड़ित घरों को लौटे अपर नगर आयुक्त ने बताया – नगर निगम द्वारा संचालित बाढ़ राहत शिविरों से लोग अपने घरों में वापस जाने लगे हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पानी का स्तर कम होने पर सोडियम हाइपो क्लोराइड, चूने, ब्लीचिंग पाउडर तथा फागिंग कराया जा रहा है। नगर में प्रमुख स्थान शीतला घाट पर जमे मिट्टी का सफाई में नगर निगम द्वारा पूरी ताकत लगा कर मिट्टी का सफाई करायी जा रही है। रामेश्वर मठ, सोनकर बस्ती, आदि क्षेत्रों में कूड़े के निस्तारण के बाद उन स्थानों पर तत्काल ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।

घाट पर सफाई के बाद कूड़ा उठाते सफाई कर्मी।
संक्रामक रोगों से बचाव प्राथमिकता नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा बताया गया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पानी का स्तर कम होने पर इन क्षेत्रों में बेहतर सफाई जारी रहेगी। जब तक सभी क्षेत्रों में सफाई अभियान पूर्ण नही होता है, तब तक नगर निगम लगातार 24 घंटे सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जारी रखेगा। नगर आयुक्त ने कहा कि संक्रामक रोगों से बचाव ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।