4 killed in bus-truck collision on Varanasi-Jaunpur highway | वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर बस-ट्रक भिड़ंत में 4 की मौत: महिला-बच्चे ने तड़पकर तोड़ा दम, तेज टक्कर में 25 यात्रियों को गंभीर चोटें – Varanasi News
वाराणसी जौनपुर हाईवे पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक और बस में आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला और बच्चे ने मदद की आस में तड़पकर दम तोड़ दिया।
.
वहीं हादसे के बाद हाईवे पर भीड़ जुट गई, वाहन रुक गए। राहगीरों ने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया। बस में सवार सवारियों ने चीख पुकार शुरू कर दी, वहीं कुछ चोटिल होने के साथ बेहोश और खामोश हो गए।
सूचना के बाद शाहगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों बस -ट्रक को अलग कराया। हादसे में घायल और लहूलुहान लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने चार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी और डीएम भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
बनारस से शाहगंज जा रही एक यात्री बस और जौनपुर की ओर आ रहे एक ट्रक के बीच मंगलवार की रात्रि भीषण टक्कर हो गई। हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक दो वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। हादसा शाहगंज मार्ग पर हुआ।
बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही के चलते बस दाहिनी ओर चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बस चालक की गलती सामने आ रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।