Cyber fraud from truck driver’s mobile | ट्रक ड्राइवर के मोबाइल से साइबर फ्रॉड: फोन पे से 1.82 लाख रुपये निकाले, दो आरोपी पीलीभीत से गिरफ्तार – Pilibhit News


पीलीभीत3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीलीभीत पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना जहानाबाद पुलिस ने फुरकान और नाजिम को मानपुर चौराहे से पकड़ा। दोनों ने एक ट्रक चालक के मोबाइल से फोन पे के जरिए 1.82 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।

घटना 11 मई 2025 की है। ट्रक चालक युधिष्ठिर बहेड़ी में कोटेदारों का सामान लोड कर जा रहा था। रास्ते में वह चाय पीने के लिए रुका। लौटने पर उसका मोबाइल गायब था। 19 मई को बैंक जाने पर उसे पता चला कि उसके खाते से 1,82,840 रुपये निकल चुके हैं।

जांच में सामने आया कि आरोपी फुरकान ने चोरी किए गए सिम का इस्तेमाल कर पैसे निकाले। फुरकान और नाजिम ने पीलीभीत और बरेली के जनसेवा केंद्रों से यह रकम निकाली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ साइबर क्राइम की धाराओं में केस दर्ज किया है।

थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस अपराध में और कोई शामिल तो नहीं था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *