Parcels banned in all trains going to and coming from Delhi, Lucknow, Uttar Pradesh | दिल्ली आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में पार्सल पर बैन: रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस सुरक्षा के लिए पार्सल संचालन पर लगाई रोक – Lucknow News
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र रेलवे ने सुरक्षा कड़ी करते हुए दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों में पार्सल संचालन पर 15 अगस्त तक अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है। रेल मंत्रालय ने यह फैसला किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से बचने और संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने
.

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल होगा बैन।
दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर रोक
रेल मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर पार्सल के लेनदेन को पूरी तरह रोक दिया गया है। इस अवधि में पार्सल गोदाम और प्लेटफार्म भी किसी भी पैकेज से मुक्त रहेंगे।
सभी प्रकार की पार्सल ट्रैफिक पर असर
प्रतिबंध लीज्ड एसएलआर (सेटिंग कम लगेज रैक) और वीपी (पार्सल वैन) दोनों पर लागू होगा। आवक और जावक दोनों तरह के पार्सल यातायात बंद रहेंगे। हालांकि, यात्री डिब्बों में केवल व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति दी गई है।
अन्य क्षेत्रों से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी लागू
यह रोक सिर्फ दिल्ली के स्टेशनों पर नहीं बल्कि उन सभी ट्रेनों पर लागू होगी जो दिल्ली क्षेत्र में लोडिंग या अनलोडिंग के लिए रुकती हैं। इसके तहत अन्य डिवीज़नों से गुजरने वाली ट्रेनों में भी पार्सल की ढुलाई पर 15 अगस्त तक प्रतिबंध रहेगा।