Recruitment of 4242 sub-inspectors in UP Police | यूपी पुलिस में 4242 दरोगा की भर्ती: कुल 4543 पदों पर आवेदन शुरू, 11 सितंबर आवेदन की आखिरी डेट – Lucknow News
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य में 4242 पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 12 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हों गए हैं, जो 11 सितंबर 2025 तक जारी रहेंगे। इस भर्ती के तहत 135 पीएसी प
.
3.50 लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
31 जुलाई से शुरू हुए वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अभी तक 3.50 लाख आवेदन हो चुके हैं। पुलिस भर्ती के लिए यह अनिवार्य है। उम्र सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं। इसमें लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण। अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के साथ ई-KYC पूरा करना होगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण और मेडिकल जांच के बाद अंतिम चयन होगा।