Three day Krishna Janmashtami festival will be held in Agra | आगरा में होगा तीन दिन का कृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव: 14 से 17 अगस्त तक होंगे कार्यक्रम, जनक पार्क में लक्खा और बाबरा आएंगे – Agra News


कृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया

आगरा में श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल परिवार की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी पर तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के कार्यालय की शुरुआत हुई। दोपहर में जनक पार्क में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने स

.

जनकपुरी महोत्सव के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, संयोजक नितिन कोहली, पार्षद पंकज अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, हरिओम बाबा और भाजपा नेता गिर्राज बंसल ने कार्यालय का शुभारंभ किया। अध्यक्ष विशाल बिंदल ने बताया कि 14 से 17 अगस्त तक जनक पार्क को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के स्वरूप में सजाया जाएगा।

महोत्सव की जानकारी दी गई कि तीन दिन में कई कार्यक्रम होंगे

महोत्सव की जानकारी दी गई कि तीन दिन में कई कार्यक्रम होंगे

14 अगस्त को आयोजन स्थल पर सुबह दस बजे से भूमि पूजन और हवन किया जाएगा। 16 अगस्त को शाम 5 बजे से बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और श्री राधाकृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 17 अगस्त को शाम 7 बजे से एक शाम बांके बिहारी जी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

संयोजक अविनाश राणा ने बताया कि भजन संध्या में टी-सीरीज के प्रसिद्ध भजन सम्राट रामकुमार लक्खा, सुप्रसिद्ध गायक राजू बाबरा और कोमल शर्मा आएंगे। भजन संध्या से पूर्व दोपहर में गोवर्धन के दानघाटी मंदिर से आयी श्री गिर्राज जी की शिला का महाअभिषेक होगा। उसके बाद गिर्राज जी श्रृंगार के भव्य दर्शन होंगे।

श्रद्धालुओं को मिलेगा बिहारी जी का खजाना सह संयोजक नीरज वर्मा ने बताया कि भजन संध्या के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की तादाद में आए श्रद्धालु श्याम रसोई का आनंद लेंगे। श्री बांके बिहारी जी मंदिर के सेवारत द्वारा हर भक्त को बिहारी जी का खजाना वितरित किया जाएगा।

महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्टी अनुज कपूर ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संरक्षक मोहन गर्ग, संस्थापक विकास मित्तल, महामंत्री अतुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सियाराम पवन कुमार, रितेश गुप्ता, करतार सिंह शास्त्री, चिराग बंसल, आनंद शर्मा, हरीश पंजवानी, अंशुल अग्रवाल, केके अग्रवाल, एसपी सिंह, रवि, राकेश गुप्ता, उमेश यादव, दीपक सविता, पार्थ, अश्मित, श्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *