Two youths were beaten up in Etah thinking they were thieves | एटा में दो युवकों को चोर समझकर पीटा, VIDEO: 7 नामजद और 35 अज्ञात लोगों पर हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में FIR – Etah News
नंद कुमार | एटा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला बंजारन में दो युवकों को चोर समझकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। रविवार की देर रात को तख्त पर बैठे दो युवकों को भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट दिया।
घायल युवकों की पहचान मैनपुरी के दौलतपुर निवासी उत्तम सिंह और किशनी थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। गश्त के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

सोमवार को मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद एटा के पुलिस कप्तान श्याम नारायण सिंह ने मामले का संज्ञान लिया। उनके निर्देश पर अलीगंज पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। वीडियो के आधार पर हिस्ट्रीशीटर छलिया, सलमान, नासिर, सलीम, कलिया, भिन्ना और इदरीश समेत 7 नामजद और 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आरोपियों पर बलवा, हत्या का प्रयास और दंड विधि संशोधन एक्ट 2013 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं।