Young man dies in bus-auto collision in Prayagraj | प्रयागराज में बस-ऑटो की टक्कर में युवक की मौत: मेजा थाना क्षेत्र में हुई घटना, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव; एक घायल – Bandhwa(Meja) News
विष्णुकांत यादव | बंधवा(मेजा), प्रयागराज (इलाहाबाद)2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मौके की फोटो।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सिरसा पुलिस चौकी के अंतर्गत चौकी-बगहा गांव के पास एक बस और सीएनजी ऑटो रिक्शा की टक्कर हो गई।
हादसे में औता निवासी रितेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। उनके भाई ऋषभ मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों राजेश मिश्रा के पुत्र हैं।
सूचना मिलते ही सिरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल ऋषभ मिश्रा को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।