लखीमपुर के ट्रैक्टर चालक की सड़क हादसे में मौत:ईंट लदी ट्राली लेकर घर जा रहे चालक की डीसीएम से टक्कर, जेसीबी से निकाला गया शव
सीतापुर के लहरपुर-बिसवां रोड स्थित जीतामऊ चौराहे पर रात करीब 10 बजे एक ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लखीमपुर खीरी के कोतवाली धौरहरा निवासी सहनीर (40 वर्ष) के रूप में हुई। वह ईंट लदी ट्राली लेकर अपने घर धौरहरा जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही तालगांव के एसएचओ दीपक राय और अंगेठा चौकी इंचार्ज रमाकांत मिश्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। बिसवां विधानसभा के विधायक निर्मल वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link