A young man died due to police beating | पुलिस की पिटाई से युवक की मौत: दुकान के बाहर सो रहा था, चोर समझकर दरोगा ने पीटा, घर वालों ने सड़क जाम की – Sitapur News


अभिषेक सिंह | सीतापुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई।

सीतापुर में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई। गुस्साए घर वालों ने सड़क पर जाम लगा दिया। युवक अपनी दुकान के बाहर सो रहा था, इसी समय गश्त पर निकली पुलिस ने उसे चोर समझकर बेरहमी से पीटा, घर वाले हॉस्पिटल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।

पूरा मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र का है। युवक सत्यपाल देर रात अपनी दुकान के बाहर सो रहा था। इसी दौरान पुलिसकर्मी ने उसे चोर समझ लिया और पूछताछ के बाद बेरहमी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल सत्यपाल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन कर रहे हैं। दरोगा मानिकराम श्रीवास्तव पर पिटाई का आरोप है। सूचना मिलते ही सिधौली कोतवाली पुलिस के अधिकारी और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी गुस्साई भीड़ को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो।

पहले 3 तस्वीरें देखिए…

पुलिस ने दिया जांच का भरोसा पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतक के परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मी मानिकराम श्रीवास्तव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इलाके में तनाव का माहौल इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को कार्रवाई से पहले तथ्यों की पुष्टि करनी चाहिए, ताकि बेगुनाहों को नुकसान न पहुंचे। फिलहाल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

————————-

यह खबर भी पढ़ें…

CHC अधीक्षक ने डॉक्टर को जड़ा थप्पड़, VIDEO:डॉक्टर हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, अधीक्षक को 2 साल पहले डिप्टी CM ने हटाया था

प्रयागराज में CHC अधीक्षक ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। जूनियर डॉक्टरों को गालियां दीं। एक डॉक्टर के साथ मारपीट भी की। डॉक्टर हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगा रहा था, लेकिन अधीक्षक उसके साथ अभद्रता कर रहा था। अधीक्षक ने सीएचसी में खड़ी बाइकों को लात मारकर गिरा दिया। आसपास के लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने डॉक्टर को समझाकर वापस भेजा। घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे कौड़िहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *