Bhadon month Amavasya fair in Chitrakoot | चित्रकूट में भादौं मास अमावस्या मेला: डीएम-एसपी ने किया तैयारियों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश – Chitrakoot News
जितेन्द्र कुमार | चित्रकूट4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भादौं मास की अमावस्या मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने रामघाट का निरीक्षण कर नगर पालिका परिषद कर्वी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इनमें प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई और चेंजिंग रूम की व्यवस्था शामिल है। खोया-पाया केंद्र में कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया।

सिंचाई विभाग को मंदाकिनी गंगा में बैरिकेडिंग और सीढ़ियों की सफाई का कार्य सौंपा गया। राम सैया पार्किंग स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था का निर्देश दिया गया। सभी पार्किंग स्थलों और रैन बसेरा पर बैनर-पोस्टर लगाने को कहा गया।
लोक निर्माण विभाग को बेड़ी पुलिया से चित्रकूट परिक्रमा मार्ग और शिवरामपुर रोड पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को पार्किंग स्थलों की प्रकाश व्यवस्था और मेला क्षेत्र में तार-पोल की जांच का कार्य सौंपा गया।

तहसीलदार कर्वी को राम सैया और बेड़ी पुलिया के पास शासकीय भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी को सभी विभागों की प्रतिदिन समीक्षा करने को कहा गया, जिससे मेले के दौरान कोई समस्या न हो। अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर अनिल कुमार गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।