Farmer dies in a stray bull attack in Sultanpur | सुलतानपुर में आवारा सांड के हमले में किसान की मौत: धान की फसल बचाते समय हुआ हादसा , परिवार में मचा कोहराम – Dubepur(Sadar Tehsil) News
[ad_1]
हरिराम गुप्ता | दूबेपुर(सदर तहसील), सुलतानपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बंशीधर वर्मा, मृतक किसान की फाइल फोटो।
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के पिथौरा गांव में आवारा सांड के हमले से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय बंशीधर वर्मा के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ पिथौरा गांव में रहते थे और जूता-चप्पल की दुकान भी चलाते थे।
मंगलवार की शाम को बंशीधर अपने खेत की तरफ गए। वहां उन्होंने देखा कि जानवरों का एक झुंड उनकी धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। जब उन्होंने जानवरों को भगाने की कोशिश की, तो एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं।
परिवार वालों को जानकारी मिलते ही उन्हें स्वशासी मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। मंगलवार की शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बंशीधर के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बड़े बेटे संदीप टेंट हाउस की दुकान चलाते हैं, जबकि छोटे बेटे विजय परदेश में रहते हैं। मृतक के भतीजे राजेश वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
[ad_2]
Source link

