Fire broke out in a medical store in Mahavan, Mathura | मथुरा के महावन में मेडिकल स्टोर में आग लगी: दवाएं और अन्य जरूरी सामान जला, लाखों का नुकसान हुआ; शॉर्ट सर्किट की आशंका – Mathura News
राकेश पचौरी | मथुरा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मथुरा के महावन कस्बे में बुधवार सुबह एक मेडिकल स्टोर में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब होली गेट निवासी प्रकाश शर्मा के मेडिकल स्टोर से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया। धुआं देखते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेडिकल स्टोर में अचानक धुआं उठना शुरू हुआ और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया गया कि प्रकाश शर्मा मंगलवार रात को रोजाना की तरह मेडिकल स्टोर को अच्छे से बंद करके घर चले गए थे। बुधवार सुबह अचानक उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके मेडिकल स्टोर से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही वे तत्काल मौके पर पहुंचे और शटर खोलकर अंदर देखा तो आग तेजी से फैल चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने भी समर की पाइप से पानी डालकर आग बुझाने में मदद की।
दवाएं और अन्य जरूरी सामान जलकर खाक
आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते मेडिकल स्टोर में रखी दवाएं और अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने भी समर की पाइप से पानी डालकर आग बुझाने में मदद की। हालांकि मेडिकल स्टोर में रखे ज्वलनशील केमिकल और दवाओं के कारण आग को काबू पाना मुश्किल हो रहा था।
घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई है, क्योंकि यह बाजार का प्रमुख मेडिकल स्टोर था, जहां से आसपास के लोग अपनी दवाएं खरीदते थे। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।