Middle aged man dies in Jaunpur | जौनपुर में अधेड़ की मौत: गोवंश से बाइक टकराने से हुआ हादसा, एक घायल – Machhlishahr News
[ad_1]
अभिषेक नारायण सिंह | मछली शहर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक राजेश गौतम। (फाइल फोटो)
जौनपुर के मछलीशहर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव गांव के दो लोग बाइक से मछलीशहर बाजार से लौट रहे थे। तिलोरा बाजार के पास अचानक उनकी बाइक गोवंश से टकरा गई।
हादसे में बाइक पर सवार राजेश गौतम (55) की मौत हो गई। उनके साथी शाहुल नाथ (56) को गंभीर चोटें आईं। घायल शाहुल नाथ को पहले सीएचसी मछलीशहर ले जाया गया। बाद में उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजेश गौतम के शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक राजेश गौतम स्वर्गीय रामबरन के पुत्र थे।
[ad_2]
Source link

