The bike rider hit the truck from behind | बाइक सवार ने ट्रक में मारी पीछे से टक्कर: आजमगढ़ के सरायमीर में एक व्यक्ति की मौत दो घायलों का चल रहा है इलाज – Azamgarh News
आजमगढ़ में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत दो घायल।
आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। जबकि साथ से में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सरायमीर थाना क्षेत्र में एक
.
इस हादसे में बाइक चल रहे इसरार अहमद 46 पुत्र हाजी मुस्तफा थाना फूलपुर मोहल्ला ताज कटरा, इमरान अहमद 31 पुत्र वकील अहमद और इसरार अहमद की बेटी हानियां 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां इसरार अहमद की मौत हो गई। जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है।
मामले की सूचना पर पहुंची मौके पर पुलिस
वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इसके साथ ही दोनों घायलों का फूलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतक के तीन बच्चे हैं। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सरायमीर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्वी बड़ी संख्या में मामले सामने आ चुके हैं।