A person drowned on the banks of the Saryu River’s Muktidham river | सरयू नदी के मुक्तिधाम नदी किनारे डूबा व्यक्ति: मऊ के बड़राव में गोताखोरों की टीम कर रही तलाश, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल – Badraon News


संदीप कुमार राय | बड़रॉव, मऊ8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शिवधर (फाइल फोटो)। - Dainik Bhaskar

शिवधर (फाइल फोटो)।

मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। बड़ागांव ब्लॉक के अतरसावा गांव निवासी शिवधर (पुत्र रामसुरत) सरयू नदी में स्नान करते समय डूब गए।

घटना उस समय हुई जब शिवधर गांव में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद नदी में स्नान करने पहुंचे थे। स्नान के दौरान वह अचानक नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों को जब शिवधर दिखाई नहीं दिए, तो उन्होंने तुरंत दोहरीघाट थाने में सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से भी सूचना प्रसारित की है। रात 10:00 बजे तक शिवधर का कोई पता नहीं चल सका।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि नदी में कोई शव दिखाई दे तो सूचित करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *