Beds for economically weaker sections at IIT Kanpur | IIT कानपुर में आर्थिक रूप से कमजोर के लिए बेड: गुप्ता ब्रदर्स ने गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में की EWS वार्ड की स्थापना – Kanpur News



गुप्ता बंद्रर्स के साथ किया गया समझौता।

IIT कानपुर के गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (GSMST) में जरूरतमंद मरीजों के लिए एक 8-बेड वाला वार्ड बनवाया है। यह वार्ड आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के मरीजों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस काम के लिए गुप्ता ब्रदर्स ने I

.

निदेशक ने इस पहल के लिए धन्यवाद दिया

IIT कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “गंगवाल मेडिकल स्कूल भारत में हेल्थकेयर और मेडिकल टेक्नोलॉजी में बदलाव लाने की हमारी कोशिश का हिस्सा है। ऐसे योगदान से हम एक समावेशी और बेहतर स्वास्थ्य सेवा सिस्टम बना पाएंगे। हम गुप्ता परिवार के इस नेक इरादे और भावनात्मक जुड़ाव के लिए बेहद आभारी हैं।”

पिता के सम्मान दिया योगदान

गुप्ता ब्रदर्स के मनोज गुप्ता ने कहा, “हमारे पिता ने अपना जीवन इस संस्थान को दिया। यह योगदान उनके सम्मान में है और साथ ही उन मूल्यों की झलक भी देता है जो उन्होंने हमें सिखाए –समाज की सेवा और जरूरतमंदों की मदद करना।”

ओपलैसेंट आईटी सॉल्यूशंस इंक. एक अमेरिका स्थित कंपनी है जो छोटे और मध्यम बिजनेस को कानूनी सलाह, डिजिटल मार्केटिंग और वित्तीय सहायता जैसी सेवाएं देती है। कंपनी के दोनों संस्थापक, मनोज गुप्ता और नीरज गुप्ता, सामाजिक सेवा में विश्वास रखते हैं।

इस सोच को और मजबूत करेंगे

आईआईटी कानपुर के डीन प्रो. अमेय करकरे ने इस योगदान की सराहना करते हुए कहा, “यह देखना बहुत खास है कि एक पूर्व कर्मचारी के बच्चे संस्थान से अपने जुड़ाव को इस तरह निभा रहे हैं। यह सहयोग हमारी समावेशी स्वास्थ्य सेवा की सोच को मजबूत करता है।”

यह पहली बार है जब किसी पूर्व कर्मचारी के बच्चों ने इस स्तर का योगदान दिया है। यह IIT कानपुर की विरासत और प्रभाव को दर्शाता है, जो सिर्फ छात्रों तक ही नहीं, उनके परिवारों तक भी फैला हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *