Bike accident in Chopan of Sonbhadra | सोनभद्र में गड्ढे में गिरने से युवक की मौत: चोपन में बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, रक्तस्राव से गई जान – Salkhan(Robertsganj) News


ओम प्रकाश गुप्ता, मारकुंडी सोनभद्र ।12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गड्ढे में गिरने से मौत। - Dainik Bhaskar

गड्ढे में गिरने से मौत।

चोपन थाना क्षेत्र के पईका मोड़ के पास गुरुवार की भोर में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान बेलदहां गांव निवासी बहादुर यादव (40) के रूप में हुई। वह चांदबिहारी यादव के पुत्र थे।

बुधवार की देर रात को बहादुर यादव अपने घर वापस लौट रहे थे। पइकाँ गांव के मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में गिर गई। दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोट लगी और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हो गई।

भोर में जब स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने शव की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, मृत्यु का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। घटना से परिजनों में शोक की लहर है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *