Complete security arrangements during festivals in Jaunpur | जौनपुर में त्योहारों पर सुरक्षा का पूरा इंतजाम: तिरंगा यात्रा और स्वतंत्रता दिवस के लिए रूट डायवर्जन, पुलिस तैनात – Jaunpur News
अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जौनपुर में आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। तिरंगा यात्रा, चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया गया है।
एसपी डॉ कौस्तूभ ने बताया कि तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर भी तिरंगा यात्रा निकलेगी। सेक्टर जोनल स्कीम के तहत पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
शाहगंज से जौनपुर शहर आने वाले बड़े वाहनों को कुत्तूपुर चौराहे से होते हुए पचहटिया तिराहे से निकाला जाएगा। पुरानी बाजार, बड़ी मस्जिद और इमामबाड़ा तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। भीड़ के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त रूट डायवर्जन किया जाएगा।
नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति में 112 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है। वे नजदीकी पुलिस स्टेशन या चौकी से भी मदद ले सकते हैं। एसपी ने बताया कि सभी धर्मों के लोग उत्साह से तिरंगा यात्रा में भाग ले रहे हैं। सामाजिक सौहार्द बना हुआ है।