FIR against 43 people in Gorakhpur based on the complaint of a police inspector gorakhpur breaking news gorakhpur police | गोरखपुर में दरोगा की तहरीर पर 43 के खिलाफ FIR: कैंपियरगंज में पुलिस पर धारदार हथियार से किया गया हमला, पकड़े गए 3 हमलावर – Gorakhpur News



गोरखपुर के कैंपियरगंज में जमीन के विवाद में मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था। इस मामले में गुरुवार को कैंपियरगंज थाने में 12 नामजद और 31 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया।

.

पुलिस का आरोप है- गाली गलौज करने के साथ ही धारदार हथियार से हमला कर सरकारी काम में बाधा डाली गई है। कैंपियरगंज के दरोगा आशीष चौधरी की तहरीर पर 12 नामजद और 31 अज्ञात के खिलाफ 12 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

आरोपियों में मुख्य रूप से गोपलापुर के टोला घरभरिया निवासी सुंदर यादव, झीनक यादव, रसेंद्र यादव, बैजू यादव, सुधीर यादव, संदीप यादव, कृष्ण चंद, धीरज यादव, उमेश यादव, शांति और अज्ञात हमलावरों को आरोपी बनाया है।

कैंपियरगंज पुलिस इस मामले में 3 हमलावरों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस कैंपियरगंज थाने के दरोगा आशीष चौधरी ने बताया कि मंगलवार को पैमाइश के बाद घरभरिया निवासी जयराम पटेल और भिक्षुकपुरवा निवासी सुधीर यादव के बीच में मारपीट हो रही थी। डायल 112 की सूचना पर वह कांस्टेबल संतोष के साथ मौके पर पहुंचे। जयराम पटेल और कृष्णचंद यादव पक्ष से 20-30 लोग लाठी-डंडे से मारपीट कर रहे थे।

भीड़ ज्यादा होने थाने पर सूचना दी गई। इसके बाद थाने से 3 दरोगा और 7 कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया गया तो जयराम पटेल शांत होकर जाने लगे। इसी दौरान सुंदर यादव समेत उनके पक्ष के लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिसकर्मियों पर लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया और भाग गए। इस संबंध में सीओ कैंपियरगंज विवेक तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *