Mathura city decorated before Kanha’s birth | कान्हा के जन्म से पहले सजी मथुरा नगरी: मंदिर से लेकर तिराहों चौराहों पर की आकर्षक सजावट, 10 तस्वीरों में देखिए कान्हा की नगरी की रौनक – Mathura News
[ad_1]
कान्हा के जन्मोत्सव से पहले वृंदावन में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की प्रतिमा लगाई गई है
भगवान श्री कृष्ण के 5252 वें जन्म उत्सव को मनाने के लिए मथुरा नगरी तैयार है। श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर से लेकर मथुरा वृंदावन के रास्ते,तिराहा चौराहे पर सजावट ऐसी की गई है जिसे देखने वालों की नजर ही नहीं हटती। कान्हा की नगरी दुल्हन की तरह सज धज कर तै
.

कान्हा के जन्मोत्सव पर इस बार ऑपरेशन सिन्दूर की झलक दिखाई देगी

श्री कृष्ण जन्मस्थान स्थित गर्भ गृह में 221 किलो चांदी का प्रयोग किया गया है

कान्हा के जन्मोत्सव के लिए मथुरा वृंदावन के रास्तों पर रंग बिरंगी लाइट लगायी गयी है

कान्हा के जन्मोत्सव से पहले श्री कृष्ण जन्मस्थान को दुल्हन की तरह सजाया गया है

आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस तरह के स्वागत द्वार बनाये गए हैं

तिराहों पर आकर्षक सजावट की गयी है

चौराहों पर की गयी सजावट वहां से निकलने वालों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है

शहर के हृदय स्थल होली गेट पर फसाड लाइट लगायी गयी है

भूतेश्वर तिराहा भी सज धज कर कान्हा के जन्मोत्सव के लिए तैयार है
[ad_2]
Source link

