RPF head constable shot in Lucknow | लखनऊ में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल को लगी गोली: निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती, परिवार बोला- बंदूक साफ करने के दौरान हुई घटना – Lucknow News



लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी में मंगलवार रात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह को संदिग्ध हालात में पेट में गोली लग गई। परिजन उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें 72 घंटे के लिए आईस

.

इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, लेकिन परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। फिलहाल मामले की जांच आरपीएफ अपने स्तर से कर रही है।

पिस्टल की सफाई के दौरान चली गोली

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात ड्यूटी खत्म कर बलवीर सिंह घर पहुंचे। खाना खाने के बाद वह अपनी निजी पिस्टल की सफाई करने लगे। उसी दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो सीधे उनके पेट में लगी। आवाज सुनते ही पत्नी नेहा कमरे में पहुंचीं तो देखा कि बलवीर खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं। पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

बारिश में भीग गई थी पिस्टल

पीजीआई पुलिस के मुताबिक, ड्यूटी से लौटते समय बारिश में बलवीर भीग गए थे और उनकी पिस्टल भी भीग गई थी। घर पहुंचने पर सफाई के दौरान पिस्टल हाथ से फिसलकर गिर गई और जैसे ही उन्होंने उसे उठाया, गोली चल गई। परिजनों ने अब तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

अस्पताल में उनकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ की ओर से कांस्टेबल कमल किशोर ध्यानी को तैनात किया गया है। मामले की आगे की कार्रवाई परिजनों की ओर से जांच की मांग के बाद ही होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *