A young man died when his bike collided with a divider in Kannauj | कन्नौज में डिवाइडर से बाइक टकराने पर युवक की मौत: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल – Bhunna(Tirwa) News
पंकज कुमार | भुन्ना(तिर्वा), कन्नौज2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दूसरा घायल युवक।
कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में असम के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।