Independence Day was celebrated with great enthusiasm in Agra Dayalbagh | आगरा दयालबाग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: पूर्व आईएएस गुर सरूप सूद ने किया ध्वजारोहण – Agra News
आगरा में शुक्रवार को जगह-जगह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। देश वासियों में देशभक्ति का खासा उत्साह दिखा। इस दौरान सुबह खेतों पर संत सुपरमैन योजना के बच्चों ने खेतों में सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति से सराबोर उमंग और जोश के साथ शानदार प्रस्तुत
.

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते लोग
79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रो प्रेम सरन और रानी साहिबा ग्राउंड पर पधारने । इसके बाद S.F.G. और R.A.F. के वालंटियरों ने संयुक्त रूप से गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत राधा स्वामी सतसंग सभा के अध्यक्ष गुर सरूप सूद (भूतपूर्व आईएएस) द्वारा ध्वजारोहण से की गई।

रंगारंग प्रस्तुती देते कलाकार
राष्ट्रगान के बाद, “सुनो भाई एक गान हमारा” – पी.वी. और आर.ई.आई. के छात्र/छात्राओं द्वारा दयालबाग झंडा गान प्रस्तुत किया गया। लोगों ने देशभक्ति के नारों के साथ अपने देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। आगरा के लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की आजादी का जश्न मनाया।