Accident while connecting electric wire in Hathras | हाथरस में बिजली का तार जोड़ते समय हादसा: युवक की करंट लगने और गिरने से मौत, दूसरी मंजिल पर कर रहा था काम – Hathras News
हाथरस2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

युवक की मौत के बाद गमगीन परिजन।
हाथरस के कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नाई का नगला में एक दुखद घटना सामने आई। शनिवार की सुबह 40 वर्षीय राजन पुत्र लक्ष्मीनारायण अपने घर की दूसरी मंजिल पर विद्युत तार जोड़ने का काम कर रहे थे। इस दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया।
करंट लगने से राजन संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूरे मोहल्ले में छाया मातम…
राजन प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी अचानक मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद परिजन शव को जिला अस्पताल से घर ले गए। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ा है।