Army personnel’s daughter commits suicide | सेना कर्मी की बेटी ने की आत्महत्या: माता-पिता बीमार भाई के इलाज के लिए दिल्ली गए थे, 16 साल की छात्रा ने फांसी लगाई – Kanpur Dehat News
कानपुर देहात10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे में सेना में कार्यरत मनोज कुशवाहा की 16 वर्षीय बेटी जूही ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जूही इंटरमीडिएट की छात्रा थी। घटना के समय उसके माता-पिता दिल्ली में थे। वे अपने ढाई साल के बीमार बेटे छोटू का इलाज करा रहे थे। जूही घर पर अपने दादा लालाराम और बहन गोल्डी के साथ रह रही थी।
उसने घर के एक कमरे में छत के पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। एसआई अमित पोरवाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।

घटना पर पहुंची पुलिस टीम कर रही मामले की जांच
रसूलाबाद के इंस्पेक्टर ने बताया कि किशोरी के माता-पिता दिल्ली से वापस आ रहे हैं। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।