Janmashtami celebrated with great pomp in Badaun | बदायूं में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी: पुलिस लाइन मंदिर में भव्य झांकियां, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम – Badaun News


बदायूं12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बदायूं में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर के पुलिस लाइन मंदिर में विशेष सजावट की गई। मंदिर में शाम 7 बजे से भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी झांकियां प्रदर्शित की गईं।

कार्यक्रम में जादूगर वी सम्राट ने स्कूली बच्चों को अपने करतब दिखाए। रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया। कलाकारों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद मथुरा से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और बिल्सी विधायक हरीश शाक्य उपस्थित रहे। डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना, एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह के साथ जिले के सभी सीओ और पुलिस लाइन का स्टाफ भी मौजूद था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *