Krishna Janmashtami at Shivala Temple, Kanpur | कानपुर के शिवाला मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी: 165 साल पुराने मंदिर में विशेष तिरुमंजन अभिषेक, मध्यरात्रि को जन्म महाआरती – Kanpur News


कानपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर के महाराज प्रयागनारायण बैकुण्ठ मंदिर (शिवाला) में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । उत्तर भारत का यह 165 वर्ष प्राचीन मंदिर दक्षिण भारतीय तिवारी परिवार के पूर्वजों द्वारा स्थापित है।

प्रातःकाल मंदिर के गर्भगृह में विराजमान भगवान लक्ष्मीनारायण सहित सभी विग्रहों का विशेष तिरुमंजन किया गया। नारद पंचरात्री आगम विधि से तमिल-संस्कृत मंत्रोच्चारण के साथ दूध, दही, सुगंधि, हल्दी, चंदन, गंगाजल और गुलाबजल से अभिषेक संपन्न हुआ।

मंदिर व्यास पं. करुणाशंकर, प्रधान अर्चक आचार्य सूरजदीन समेत कई धर्माचार्यों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। मंदिर अध्यक्ष मुकुल विजयनारायण तिवारी और प्रबंधक अभिनवनारायण तिवारी ने अभिषेक में भाग लिया।

सायंकाल से मध्यरात्रि तक भजन-कीर्तन और पारंपरिक सोहर गीत चलते रहे। मध्यरात्रि 12 बजे नगाड़ों की थाप, घंट-घड़ियाल और शंखनाद के बीच जन्म महाआरती की गई। प्रधान अर्चक ने भगवान की पुष्पांजलि अर्पित की।

भक्तों को पंचामृत, पंजीरी, मरवाना, बीजा, चिरौंजी, रामदाना, नारियल, पेड़ा और बर्फी का महाप्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में अनिल शर्मा, मनुराज सिंह, जगेंद्र अवस्थी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *