Krishna Janmotsav is being celebrated with great pomp in ISKCON | इस्कॉन में धूमधाम से मनाया जा रहा है कृष्ण जन्मोत्सव: लाखों भक्तों ने किए राधा-माधव के दर्शन, वृंदावन से आई रत्नजड़ित पोशाक – Kanpur News


कानपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर के मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महोत्सव मनाया जा रहा है । मंदिर को कृष्ण कालिया तालाब, गौशाला और उपवनों की झांकियों से सजाया गया। लाइटों की सजावट से मंदिर परिसर ब्रज के वनों की झलक प्रस्तुत कर रहा था।

इस वर्ष का जन्माष्टमी महोत्सव अब तक का सबसे विशेष रहा। सिंगापुर, थाईलैंड, गोवा और बेंगलुरु से मंगाए गए दुर्लभ पुष्पों से मंदिर को सजाया गया। यही पुष्प स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की सजावट में भी प्रयोग किए गए थे।

महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार की शाम से शुरू हुआ था सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई। 16 अगस्त को सुबह 4:30 बजे मंगल आरती के साथ मुख्य उत्सव का आगाज हुआ। मंदिर में प्रवेश पर वसुदेव-कृष्ण की रंगोली आकर्षण का केंद्र रही।

श्री राधा-माधव की रत्नजड़ित पोशाक वृंदावन के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार की गई। लाखों भक्तों ने जन्माष्टमी के विशेष दर्शन का लाभ लिया। कानपुर इस्कॉन से जुड़े भक्तों ने इस भव्य आयोजन की तैयारियां कई महीने पहले से शुरू कर दी थीं। दर्शन आरती एवं गुरु पूजा के पश्चात श्रीमद्भागवत कथा सत्र में आईआईटी मुंबई से विद्या प्राप्त इस्कॉन मुंबई से आए हुए विशेष वक्ता एवं शस्त्र मर्मज्ञ श्रीमान दामोदर प्रभु जी के द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव की रहस्य को मनमोहक लीलाओं के द्वारा समझाया गया।

10 बजे से श्रद्धालु गण के द्वारा श्री भगवान को तुलसी अर्पण प्रारंभ हुआ । दिव्य स्नान के अंतर्गत विशिष्ट शंखों में श्री श्री राधा कृष्ण का अभिषेक किया गया।फोक(फैमिली ऑफ़ लॉर्ड कृष्ण) आरती के माध्यम से हजारों भक्तों ने श्री राधा कृष्ण की विशिष्ट आरती संपन्न की। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर पूरे दिन मंदिर के कपाट खुले रहे।

डेढ़ लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने हरे कृष्ण महामंत्र की आकर्षक दिव्य ध्वनि का आनंद लेते हुए श्री श्री राधा माधव के मनमोहक दर्शन प्राप्त किए।

जन्माष्टमी के उपलक्ष्य परश्रीमती नीलिमा कटियार विधायक कल्याणपुर, महापौर प्रमिला पांडेय, एमएलसी अरुण पाठक व कानपुर नगर के डीएम, एसडीएम, सीडीओ, सीएफओ, पुलिस कमिश्नर और कमिश्नर इस विशेष अवसर पर उत्सव में सम्मिलित हुए।

इस तरह हुआ आयोजन रात्रि 8 बजे से कलश अभिषेक के अंतर्गत अनेक श्रद्धालु भक्तों ने चांदी कलश द्वारा श्री श्री राधा माधव के उत्सव विग्रह को भी स्नान अभिषेक कराया। ठीक रात 12 कृष्ण के प्राकट्य समय पर बृहद मृदंग की ध्वनियों, करताल की झंकार के साथ संकीर्तन के द्वारा भगवान की महा आरती संपन्न हुई। रात्रि 11:30 बजे से श्री श्री राधा माधव का 108 चांदी के कलशों के द्वारा भव्यतम अभिषेक संपन्न किया गया साथ ही श्री भगवान को 1008 व्यंजनों का भोग भी अर्पित हुआ।

स्कूलों के बच्चों ने मन मोहा जन्माष्टमी के उपलक्ष पर इस्कॉन की ओर से विभिन्न स्कूलों में कृष्ण लीला से संबंधित प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त करते हुए अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।

तीन दिवसीय उत्सव का भक्तों ने उठाया आनंद तीन दिवसीय उत्सव ने सभी भक्तों को कृष्ण चेतन से ओत्प्रोत कर अपार आनंद का अनुभव कराया। मंदिर अध्यक्ष प्रेम हरिनाम प्रभु जी ने मंदिर में पधारे सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।महा अभिषेक के पश्चात सभी को स्वादिष्ट कृष्ण प्रसाद भी वितरित किया गया। श्रील प्रभुपाद की कृपा से आप संपूर्ण विश्व में इसी प्रकार से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

जब-जब भगवान प्रकट होते हैं तो वह समस्त जगत पर कल्याण करने के लिए अपने पार्षदों को भी पृथ्वी लोक पर भेजते हैं। ऐसे ही महान आचार्य हुए प्रभुपाद जिनका 129 वां प्राकट्य महोत्सव रविवार 17 अगस्त को मनाया जाएगा और इसी के साथ तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का समापन होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *