Robber arrested during encounter in Prayagraj | प्रयागराज में मुठभेड़ के दौरान लुटेरा गिरफ्तार: पुलिस ने घेरा तो फायरिंग कर भागने लगा 25 हजार का इनामी, पैर में लगी गोली – Prayagraj (Allahabad) News
पैर में गोली लगने के बाद लुटेरे को ले जाती पुलिस।
प्रयागराज में आभूषण कारोबारी से लूट करने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मऊआइमा इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की तो लुटेरा शिवम् पासी उर्फ़ गुल्लू सिसवां इलाके में पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा। जवाबी फायरिंग म
.


पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने की सूचना पाकर डीसीपी गंगा नगर कुलदीप गुणावत मौके पर पहुंच गए। घेराबंदी मऊआइमा थाने की पुलिस और SOG क़ी टीम ने की थी। एसीपी पुष्कर वर्मा टीम लीट कर रहे थे।
जानिये पूरी कहानी
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम उधमपुर खगिया के सुनील कुमार सोनी की ग्राम सिंसई सिपाह चौराहे पर अभूषण की दुकान है। मंगलवार को शाम को वह दुकान बंद कर बाइक में जेवरातों से भरा बैग और 24 हजार रुपये कैश लेकर लौट रहे थे।
पहले से घात लगाकर पहुंचे बदमाशों ने कारोबारी को रोक लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर कारोबारी को धक्का देकर गिरा दिया और बैग लेकर निकल भागे। सरेआम वारदात के बाद डीसीपी कुलदीप गुणावत ने टीमें बनाईं। एसीपी पुष्कर वर्मा टीम लीट करने लगे।
शनिवार की रात सूचना मिली कि लूटकांड का मुख्य बदमाश क्षेत्र से भागने वाला है। सटीक लोकेशन पर मऊआइमा में घेराबंदी हुई तो मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाश को रोकने की कोशिश की लेकिन वह फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लग गई।
डीसीपी कुलदीप गुणावत के मुताबिक, आरोपी शिवम पर 25 हजार रुपये का इनाम था। वह पहले भी लूट की कई वारदात कर चुका था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।