State Minister Sanjay Nishad reached Noida He said, ‘Removing Pooja Pal shows double character and destroys the economy of the opposition’ | नोएडा पहुंचे प्रदेश मंत्री संजय निषाद: बोले ,’ पूजा पाल को निकालना दोहरा चरित्र, विपक्ष की अर्थव्यवस्था को खत्म करना’ – Noida (Gautambudh Nagar) News



नोएडा के सेक्टर-38 गेस्ट हाउस में मत्सय विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते संजय निषाद।

2047 में कौन रहेगा नहीं रहेगा। ये तो मोदी और योगी जी कभी नहीं कहा। इन लोगों को अपनी चिंता है जनता की नहीं है। पूजा पाल को निकालना इनका दोहरा चरित्र को दिखाता है। पीडीए मतलब दिखावा ही है। ये बात मत्सय विभाग उप्र के मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कही। उन्

.

हमने दलित और पिछड़ा वर्ग को एक किया। 2019 में ये सपा और बसपा को एक साथ लेकर आए। क्या हुआ हम मोदी के साथ चले गए। नतीजा आपके सामने आ गया। देश को आजाद कराने वालो में देश की 193 जातियां है। हम इनकी और मोदी जी की आवाज है। ये सारे लोग जनता को गुमराह किए। 70 साल से लोगों को शिक्षा से वंचित रखा।

इनका एक ही उद्देश्य है देश की जनता बनती रही अंधा, उठाती रहे झंडा , खाती रहे डंडा और चलाती रहे इनका धंधा। अब जनता कह रही है नहीं उठाएंगे झंडा, नहीं खाएंगे डंडा और नहीं चलाएंगे धंधा। जनता ने इनको छिपा दिया था और छपने के लिए।

हमने कोई नया कानून तो बनाया नहीं। एसआईआर तो इन्होंने भी करवाया था। हम कहते है भारत के नागरिक को ही वोट डालने का अधिकार है। ये लोग घुसपैठियों से वोट डलवाना चाहते है। जनता तैयार है जब वोट मांगने जाएंगे तो जनता इनको खुद बता देगी।

विपक्ष पर साधा निशाना विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर विपक्ष पार्टी के विरोध पर बोले कि सोच पर निर्भर करता है। सोच थी राम मंदिर बनाने की, सोच थी धारा 370 हटे, महिलाओं को आरक्षण दे, सोच हैं उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और सशक्त बने। लेकिन विपक्ष की सोच अर्थव्यवस्था को खत्म करना, माफिया पैदा करना है।

20 होगा पार्टी अधिवेशन उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय अधिवेशन किया जाएगा। इस अधिवेशन में देशभर से पार्टी के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। यूपी में निषाद जाती को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर आवाज को बुलंद किया जाएगा। पार्टी की समीक्षा भी की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *