10 news of lucknow on Shri Krishna Janmashtami | लखनऊ की कल की 10 बड़ी खबरें: इस्कॉन मंदिर-पुलिस लाइन में जन्माष्टमी, ज्योतिषी ने महिला का तलाक कराया; पति की हत्या – Lucknow News


लखनऊवालो, आज आपके घर अखबार नहीं आएगा, लेकिन आपके पास पहुंचने वाली खबरों की रफ्तार नहीं थमेगी। दैनिक भास्कर ऐप पर आपके लखनऊ की हर जरूरी खबर मिलेगी। यहां पढ़िए लखनऊ की 10 बड़ी खबरें… शहर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। इस्कॉन मंदिर में भक्तों की 1

.

पुलिस लाइन में CM बोले- श्रीकृष्ण दुर्जनों के संहार की प्रेरणा दे रहे हैं। ज्योतिषी ने महिला को डराकर तलाक कराया। एस्ट्रोनॉट शुभांशु बोले- मुझे भारत पहुंचने की बेसब्री। महिला ने पति की गला दबाकर हत्या की…

यहां पढ़िए लखनऊ की 10 बड़ी खबरें…

1.लखनऊ में इस्कॉन मंदिर में 1 किमी लंबी कतार: पुलिस लाइन में CM बोले- श्रीकृष्ण दुर्जनों के संहार की प्रेरणा दे रहे हैं

लखनऊ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चारों ओर भक्ति और उल्लास का माहौल है। सुशांत गोल्फ स्थित इस्कॉन मंदिर में मुख्य आयोजन हो रहा है। यहां हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। लेकिन एक किमी लंबी लाइन लगी हुई है।

पुलिस लाइन और पीएसी ग्राउंड में भी जन्माष्टमी मनाया जा रहा है। पुलिस लाइंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। यहां योगी ने कहा- कर्म करें, फल की चिंता मत करें। यूपी को अपराध मुक्त बनाने का काम किया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2.लखनऊ में ज्योतिषी ने महिला को डराकर तलाक कराया: लौंग में नशीला पदार्थ खिलाकर गंदा काम किया, मंदिर में शादी, फिर जेवर-पैसे लेकर फरार

लखनऊ की महिला को भविष्यवाणी में फंसाकर ज्योतिषी ने पति से तलाक कराया। नशीला पदार्थ खिलाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद झांसे में लेकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।

कुछ ही समय बाद वह महिला के साथ मारपीट करने लगा। वह एक दिन घर से गहने और नकदी लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने आरोपी ज्योतिषी के खिलाफ चिनहट थाने में केस दर्ज कराया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

3.’अटलजी राम मंदिर की बात करते तो लोग हंसते थे”: लखनऊ में योगी बोले- आज अयोध्या जगमगा रही है, बीमारू यूपी आज बीमारियों का इलाज कर रहा

लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा- पहले जब अटलजी जनसंघ में थे और और अयोध्या में राम मंदिर की बात करते थे, तो विपक्ष के लोग हंसते थे। लेकिन आज अयोध्या जगमगा रही है। वहां श्रीराम विराजमान है।

इससे पहल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा देकर सीएम का स्वागत किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता समारोह में शामिल रहे। यहां पढ़ें पूरी खबर

4.एस्ट्रोनॉट शुभांशु बोले- मुझे भारत पहुंचने की बेसब्री: अमेरिका से रवाना हुए, मोदी से मिलेंगे, 25 अगस्त को लखनऊ आ सकते हैं

लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला 1 साल बाद भारत आ रहे हैं। वो अमेरिका से रवाना हो चुके हैं। फ्लाइट में चढ़ने के बाद उन्होंने शनिवार को खुद इसकी जानकारी दी। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- यूं ही चला चल राही… जीवन गाड़ी है, समय पहिया। मुझे अपने देश पहुंचने की बेसब्री है।

रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर शुभांशु उतरेंगे। यहां से पीएम मोदी से मिलने जाएंगे। इसके बाद बेंगलुरु जाएंगे। 23 अगस्त को इसरो के इंटरनेशनल स्पेस-डे सेलिब्रेशन में शामिल होंगे। 25 अगस्त को अपने घर लखनऊ आ सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

5.लखनऊ में पति की गला दबाकर हत्या: बेटा बोला- दूसरे व्यक्ति से बात करती थी मां, मना करने पर मारती थी

लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में शराबी पति से तंग महिला ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला फरार हो गई। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पत्नी को बजरंग चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

मछरेहटा सीतापुर निवासी मौजी लाल (35) अपनी पत्नी सरोजिनी देवी के साथ इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के चांदन गांव में नानी होटल के पास रहता था। गुरुवार-शुक्रवार की रात एक बजे मौजी लाल शराब के नशे में घर पहुंचा। मौजी अपनी पत्नी सरोजनी से मारपीट करने लगा। इस दौरान पत्नी से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

6.यूपी टी- 20 लीग के लिए एंटी करप्शन टीम लगाई: लखनऊ में होगा हाईटेक विजुअल एक्सपीरियंस, मैचों के टिकट रहेंगे फ्री

लखनऊ में यूपी टी-20 लीग इकाना स्टेडियम में रविवार शाम 7:30 बजे से खेली जाएगी। मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपर स्टार्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले लीग के चेयरमैन डॉक्टर डीएस चौहान ने पीसी की।

उन्होंने लीग में की जा रही तैयारियों पर बातचीत की। उन्होंने कहा-लीग नए मानक स्थापित करेगी। पिछली लीग में खेलने वाले 13 खिलाड़ियों ने IPL के मैच खेले हैं। इस बार पिछले सीजन से अच्छा टूर्नामेंट देखने को मिलेगा। इस बार डॉग कैमरा, फील्ड प्लेसमेंट कैमरा रहेगा। इससे जो लोग टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जो लोग मैच देखेंगे। उन्हें हीलिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

7.अखिलेश से पहले पहुंचे योगी, अवंती बाई को श्रद्धांजलि दी: एक घंटे बाद पहुंचे सपा प्रमुख, बोले- वे सरकार में हैं, उनको पहले ही आना चाहिए

यूपी में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर सियासी पारा चढ़ गया। लखनऊ के कैपिटल तिराहे पर 10 बजे सपा का कार्यक्रम तय था। इससे पहले 9 बजे सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पहुंच गए।

सीएम समेत सभी नेताओं ने वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा- हमारी सरकार ने मातृशक्ति को आगे बढ़ाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

8.नगर निगम कार्यकारिणी के लिए भाजपा पार्षदों के नाम घोषित: लखनऊ भाजपा महानगर ने नामों का ऐलान किया, रार खत्म हुई

लखनऊ नगर निगम में मेयर और भाजपा महानगर के बीच कार्यकारिणी पर लेकर चली आ रही रार खत्म हो गई है। भाजपा महानगर ने पांच पार्षदों के नाम का ऐलान कार्यकारिणी चुनाव के लिए कर दिया है।इसमें पिंकी रावत, संदीप शर्मा, पृथ्वी गुप्ता, राजेश सिंह ‘गब्बर’ और अरुण राय के नाम पर अंतिम मुहर लगी है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने नाम की घोषणा की है। लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव की तारीख आखिर घोषित कर दी गई। चुनाव रविवार 17 अगस्त को होगा। 12 सदस्यीय कार्यकारिणी के छह सदस्य गत 1 जून को रिटायर हो चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

9.लखनऊ एयरपोर्ट पर आज से 24 घंटे उड़ेंगे विमान: दिल्ली, मुंबई समेत 8 शहरों के लिए नाइट फ्लाइटें, टैक्सी-वे से सीधे टर्मिनल पहुंचेंगे पैसेंजर

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CCSIA) से आज से 24 घंटे फ्लाइटें उडेंगी। दिल्ली, मुंबई समेत 8 शहरों के लिए नाइट फ्लाइटें शुरू होंगी। नए टैक्सीवे से एयरपोर्ट पर पहुंचने में काफी आसानी होगी।

रनवे रिकार्पेटिंग (मरम्मत) का काम पूरा होने पर एयरपोर्ट पूरी तरह से 24 घंटे ऑपरेशन मोड में आ गया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक एयरपोर्ट पर सुबह 5 से रात में 11 बजे तक ही उड़ान होती थी। रनवे रिकार्पेटिंग की वजह से एयरपोर्ट की टेक्निकल क्षमता में बड़ा सुधार हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

10.लखनऊ में बॉयफ्रेंड के कमरे में गर्लफ्रेंड का शव मिला: दुपट्‌टे के सहारे लटक रही थी लाश, युवक फरार

लखनऊ के सरोजनी नगर में एक प्रेम प्रसंग दुखद अंत में बदल गया। उन्नाव की 24 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। युवती अपनी मां के साथ दरोगा खेड़ा स्थित एक कॉलोनी में किराए पर रहती थी।

वह मजदूरी करती थी। उसके बगल के कमरे में रहने वाले एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया था। युवती अकसर प्रेमी के कमरे में ही रहने लगी थी। गुरुवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद युवक कमरे से कहीं चला गया। यहां पढ़ें पूरी खबर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *