2082 patients got free treatment at 41 health centres, 42 golden cards were made | महराजगंज में आरोग्य मेला का आयोजन: 41 स्वास्थ्य केंद्रों पर 2082 मरीजों का मुफ्त इलाज, 42 गोल्डन कार्ड बने – Maharajganj News


महराजगंज सदर। महराजगंज6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आरोग्य मेला का आयोजन। - Dainik Bhaskar

आरोग्य मेला का आयोजन।

महराजगंज में रविवार को जिले की 41 चिकित्सा इकाइयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 2082 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार हुआ। इनमें 893 पुरुष, 871 महिलाएं और 318 बच्चे शामिल थे।

मेले में लोगों को सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी गई। विभिन्न रोगों की पहचान की गई और आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। गंभीर बीमारियों के संदिग्ध मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों के लिए रेफर किया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 42 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनाकर दिए गए। इन कार्ड से लाभार्थियों को भविष्य में निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी।

आरोग्य मेला के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ केपी सिंह ने बताया कि मेले का उद्देश्य लोगों को प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और उन्हें स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ना है। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *