A person suffering from mental stress committed suicide | मानसिक तनाव से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या: पेड़ से लटका मिला शव, पत्नी ने पुलिस को दी जानकारी – Basti News
राज प्रकाश | बस्ती4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के बस्ती के गरवरिया गांव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बाल मुकुन्द (45) के रूप में हुई है। वह लंबे समय से मानसिक अवसाद से जूझ रहे थे। शनिवार की रात को बाल मुकुन्द अचानक घर से बाहर चले गए। परिजनों ने रात भर उनकी तलाश की। रविवार सुबह लगभग 7 बजे उनकी पत्नी संगीता देवी को खेत के पास बगीचे में स्थित सिंघोर के पेड़ पर उनका शव लटका मिला।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बाल मुकुन्द ने अपनी पैंट का उपयोग कर फांसी लगाई थी। मृतक की पत्नी ने पुरानी बस्ती थाने में प्रार्थना पत्र देकर पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके पति पिछले कुछ दिनों से चुपचाप रहते थे और कम बातचीत करते थे। थाना पुरानी बस्ती के प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।